
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 29 अक्टूबर 2025. रेलवे स्टेशन सूरतगढ़ जंक्शन पर यात्रियों और सामान की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध नहीं होने को गंभीर समस्या मानते हुए नागरिक संघर्ष समिति (रेल) की ओर से आज स्टेशन अधीक्षक हरिशंकर त्यागी को एक ज्ञापन बीकानेर मंडल प्रबंधक के नाम से दिया गया। संघर्ष समिति की शिकायत में लिखा गया कि आरपीएफ और जीआरपी का स्टाफ पर्याप्त नहीं है और वह इतने बड़े जंक्शन की और यात्रियों की सुरक्षा नहीं कर पाते। यहां पर स्टाफ बढ़ाया जाना बहुत जरूरी है। समिति ने 27 अक्टूबर 2025 की एक घटना का वर्णन किया है जिसमें एक महिला यात्री का बैग किसी ने उड़ा लिया जो घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके अलावा स्टेशन की समस्याओं पर भी इस मांग पत्र में लिखा गया है मुख्य द्वार पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोई शौचालय( टॉयलेट) नहीं है,जिससे महिला यात्रियों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चे महिलाएं एवं वृद्ध टायलेट सुविधा नहीं होने के कारण जो परेशानी भोग रहे हैं उसकी ओर रेलवे प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए। *समिति ने एक महत्वपूर्ण बात रखी है कि सूरतगढ़ से निकलने वाली 12 है गाड़ियां काफी समय से बंद पड़ी है जिन्हें शीघ्र ही चलाया जाना चाहिए। इसमें बाड़मेर कालका ट्रेन का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। समिति ने यह भी लिखा है कि सूरतगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ियों में कोच की कमी कर दी गई है जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैः यात्री भेड़ बकरियों की तरह ट्रेन में भरे हुए होते हैं, इसलिए सूरतगढ़ से चलने वाली और आगे बठिंडा अनूपगढ़ श्रीगंगानगर पहुंचने वाली गाड़ियों में डिब्बे बढ़ाए जाएं। मुख्य द्वार का ऑयल पेंट से लिखा हुआ नाम घटिया बताते हुए इसे सुदृढ़ लगाया जाना चाहिए। इसके अलावा मौखिक रूप से सूरतगढ़ में यात्रियों को खारा पानी पीने का दिए जाने बाबत भी शिकायत की गई कि यह समस्या सालों से है और रेलवे इस पर कोई सुधार नहीं है।
०0०


