सूरतगढ़:भारत की जनवादी नौजवान सभा का 10वा तहसील सम्मेलन
सूरतगढ़ 6 मार्च 2022.
भारत की जनवादी नौजवान सभा का 10वा तहसील सम्मेलन व्यापार मंडल के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ।
सम्मेलन में तहसील के अलग-अलग गांवों के 90 डेलीगेट साथियों ने हिस्सा लिया।
तहसील सम्मेलन का उद्घाटन माकपा सचिव मदन ओझा ने किया। उन्होंने उपस्थित नौजवानों से अपने संबोधन में माकपा सचिव ने कहा आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार ने नफरत का वातावरण बना दिया है। देश में सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हुई है।वर्तमान समय में देश में सांप्रदायिकता से बड़ा खतरा है क्योंकि यह मानव जाति की बुनियादी प्रवृत्ति को भड़काती है।
नौजवान सभा के एडवोकेट सखी मोहम्मद ने कहा कि नौजवानों के सामने आज बड़ी चुनौतियां खड़ी है। बेरोजगारी व सरकारी नौकरी की कमी से नौजवान अपनी आजीविका भी नहीं चला पा रहा है,ऊपर से महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है। केंद्र सरकार के नौजवान विरोधी छवि के चलते देश में माहौल खराब हो गया है। नौजवान एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करेगा, तभी यह सरकार जागेगी। सम्मेलन को माकपा नेता लक्ष्मण शर्मा गुलाब लोहार, वेद प्रकाश, विजय सिंह सोढा ,सुरेंद्र सारण, जनवादी साहित्यकार सतीश, Sfi के नरेश ढाका, संजय सिंह ने संबोधित किया। 21 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सरंक्षक सखी मोहम्मद,अध्यक्ष -विजय सिंह सोढा ,उपाध्यक्ष- अश्वनी बांबू और शेरा राम ,सचिव -कैलाश वर्मा एडवोकेट ,संयुक्त सचिव- नरेश कटारिया और उमेश सियाग, संगठन मंत्री- राजेश कुमार टाक, कोषाध्यक्ष -वेद प्रकाश ,कार्यकारिणी में रहमत अली राजेंद्र जोरन सुरेंद्र सारण गुलाब लोहार राकेश गोदारा मनीष सिंह विनोद वर्मा मुकुल देहरा श्री हरीश सेन सुनील बुगालिया प्रवीण कुमार और शहद उद्दीन गोरी को शामिल किया गया।०0०