गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

सूरतगढ़:निराश्रित गौवंश को सर्दी से बचाने का प्रयास:खींप का झोंपड़ा घास और गर्म दलिया

 





करणीदानसिंह राजपूत


 सूरतगढ़।


शहर के अनेक लोग और संस्थाएं भयानक शीतलहर कोहरे आदि से गोवंश व पशुओं को बचाने के लिएविभिन्न स्थानों पर प्रयत्नशील हैं।

ऐसे ही एक ग्रुप अमरनाथ लंगर समिति के अध्यक्ष किशन लाल स्वामी के अगुवाई में कार्य कर रहा है जिसमें योगेश स्वामी, दिनेश खंडेलवाल  व विनोद सारस्वत आदि सुबह घास और  शाम को  गर्म दलिया खिला रहे हैं। बीकानेर रोड पर जहां सब्जी फलों की रेड़ियां लगती है उनके पीछे काफी संख्या में गोवंश निराश्रित अवस्था में घूमता रहता है। उस गोवंश को भयानक शीत लहर कोहरे आदि से बचाने के लिए इन लोगों ने बीड़ा उठाया। वहीं पर खींप घास से बड़ा झोंपड़ा जैसा बनाया और ऊपर उसके प्लास्टिक तिरपाल लगाया ताकि बारिश वगैरह में पानी न जा सके।

किशन स्वामी ने बताया कि करीब 60-70 गोवंश इस बड़े झोपड़े नुमा जगह में रात को या सर्दी में इकट्ठे हो जाते हैं।

गोवंश को सर्दी से बचाने का यह कार्य मलमास के शुरू होने पर दिसंबर 2021 के मध्य से शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है और आगे भी सर्दी तक चलेगा।

किशन स्वामी ने बताया कि सुबह घास और शाम को गर्म दलिया गोवंश को खिलाया जाता है। अन्य लोग भी घास खिलाने को आते हैं

दि. 3 फरवरी 2022.

।०0०






यह ब्लॉग खोजें