अंकुर लड़ोइया भारत विकास परिषद सूरतगढ़ के अध्यक्ष चुने गए: सचिव,कोषाध्यक्ष भी चुने गए.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 14 फरवरी 2022.
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पद पर अंकुर लड़ोइया को अध्यक्ष चुना गया।
यह निर्वाचन साधारण बैठक में 13 फरवरी को हुआ। भारत विकास परिषद समाज सेवा में अग्रणीय संस्थाओं मे है।
भारत विकास परिषद शाखा सूरतगढ़ की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष व निर्वाचन अधिकारी श्री मोटाराम चाचाण के नेतृत्व में चुनाव संपन्न किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री अंकुर लडोईया सचिव श्री शिव शंकर सोमानी और कोषाध्यक्ष श्री अशोक मोदी को चुना
गया ।
बैठक में परिषद के संरक्षक डॉक्टर के एल बंसल,घनश्याम शर्मा, राजेंद्र सारस्वत,जय किशन अरोड़ा,रमेश आसवानी, अशोक मखीजा,संजीव मदान एवं संजय सोढा आदि मौजूद थे।०0०