रविवार, 13 फ़रवरी 2022

महावीर इंटरनेशनल का रक्तदान शिविर:ईओ विजयप्रतापसिंह राठौड़ ने रक्तदान कर शुभारंभ किया

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 13 फरवरी 2022.

महावीर इंटरनेशनल केंद्र के  178 वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में तपोवन ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की मोबाइल टीम ने 101 यूनिट रक्त संग्रह किया। नगरपालिका सूरतगढ़ के अधिशासी अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह ने रिबन काटकर एवं स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। 

तपोवन के डॉक्टर माया शंकर के नेतृत्व में टेक्निकल स्टाफ कन्हैया लाल, विनोद बांगड़वा, दीपक शर्मा व नर्सिंगकर्मी कांता रोलन द्वारा रक्त संग्रह किया गया।

 संजय बैद, नीतू बैद, निखिल बैद, अखिल बैद,अजय बैद एवं श्रीमती सुरेश छाबड़ा, सनी रमन छाबड़ा, पूनम छाबड़ा ने परिवार के रूप में, एवं सोहन लाल ढ़ाका व श्रीमती नानकौर, चन्द्र सिंह चौधरी व श्रीमती पिंकेश ने पति-पत्नी के रूप में तथा राजीव मूंधड़ा व प्रशांत मूंधड़ा, बृजमोहन प्रजापत व विजय कुमार, चन्द्रेश सेठिया व पवन सेठिया, महावीर राठी व विकास राठी ने पिता पुत्र के रूप में रक्तदान किया।


शिविर में सेवानिवृत्त इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर सहित रोवर लीडर तुषार कामरा व सुनील पूनिया के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ के रोवर व रेंजर टीम के सदस्य राहुल, विरेंद्र घोड़ेला, मुकेश कुमार, कमल किशोर, विक्रम कुमार, हरविंद्र कौर, काजल व श्रवण कुमार सहित संस्था के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। 

इस शिविर के परियोजना निदेशक वीर चन्द्र सिंह चौधरी व वीर सोहनलाल ढ़ाका थे।


संस्था की ओर से सभी रक्त पदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया ।

संस्था सचिव राजेश वर्मा ने सभी रक्तदाताओं व रक्त संग्रह टीम का आभार व्यक्त किया। ०0०





यह ब्लॉग खोजें