रविवार, 16 जनवरी 2022

डा.विशाल छाबड़ा के आवास में आधीरात बाद हुई चोरी: चोर के सीसीटीवी फुटेज मिले

 

सूरतगढ़ 15 जनवरी 2022.

दंत चिकित्सक डा.विशाल छाबड़ा के आवास में  14- 15 जनवरी की रात में जब भयानक सर्दी पड़ रही थी तब एक चोर घुसा। सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से चोर 2-29 पर घर में घुसा और 2-56 पर बाहर निकलता है। चोर एक चादर ओढे सड़क पर तेज चलता हुआ गुजरता दिखता है और तेजी से ही घर में घुसता है। वापसी में उसके कंधे पर एक गैस सिलेंडर दिखाई देता है। 

डा. विशाल छाबड़ा ने बताया कि चोर एक एलपीजी सिलेंडर और 5 जोड़ी जूते ले गया। उनका कहना है कि पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर आई व निरीक्षण किया। ०0०

००००





यह ब्लॉग खोजें