बुधवार, 15 दिसंबर 2021

सूरतगढ़ श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ इलाकों में ठार्री (भयानक ठिठुरन) शुरू:बचाव रखें:कुछ हमारी मानें

 



* करणी दान सिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 दिसंबर 2021.
सूरतगढ़ श्री गंगानगर हनुमानगढ़ क्षेत्रों में भयानक ठार्री शुरू हो गई है हाथ पाव ठंडे सुन्न होने जैसी स्थिति को देसी भाषा में यहां ठार्री कह करके बुलाते हैं तेज हवा नहीं मगर धीमे धीमे शरीर के अंगों को ठंडा कर देने जैसे हालात।
इस भयानक सर्दी में बचाव बहुत जरूरी है। चिकित्सा विभाग एडवाइजरी जारी कर चुका है। चिकित्सा विभाग सतर्क है फिर भी आम नागरिकों को घर से बाहर जाना हो तो उचित कपड़े शरीर रक्षा के लिए पास में होने और पहने होने चाहिए। 
सूर्यास्त के बाद रात को अगर निकलना हो तो अपना पूरा इंतजाम करके निकलें। रात को
अनावश्यक बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है। सूचना देने के साधन मोबाइल जैसे रखते हो तो पास में बहुत जरूरी है।  सर्दी की रात में अधिक दूर जाने की भी कोशिश नहीं की जाए। वाहन आदि चलाते वक्त भी दुपहिया वाहन में टोपी मफलर आदि जो भी उपयुक्त चीजें हैं वह होनी चाहिए। कुछ भी हो इस ठार्री से बचाव बहुत जरूरी है।
******************
भयानक ठारी से बचें। सर्दी का पहनावा खरीदने में जल्दी करें।


***************
भयानक शीत हम करते हैं चेहरे और त्वचा की रक्षा।



***************
सर्दी की रातें और सुरक्षा/ हमसे करें संपर्क



यह ब्लॉग खोजें