रविवार, 5 दिसंबर 2021

आचार संहिता लागू में पट्टों संबंधी ग्राम पंचायत ( पंचायत समिति सूरतगढ़) का प्रचार विज्ञापन




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 5 दिसंबर 2021.


श्रीगंगानगर जिले में पंचायत आम चुनाव 2021को लेकर जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर ने चुनावी क्षेत्रों में आचार संहिता व  धारा 144 लागू कर दी थी। इसके तहत प्रशासन शहरों और गांवों की और के अभियान रोक दिए गए थे। इसके तहत किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही जिला परिषद पंचायत समिति और ग्राम पंचायत नहीं कर सकते।

आश्चर्य है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद सूरतगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत 13 एसडी की ओर से आज 5 दिसंबर 2021 को राजस्थान पत्रिका जिला श्रीगंगानगर संस्करण के पृष्ठ 9 पर ग्राम पंचायत 13 एसडी का एक विज्ञापन पट्टे दिए जाने की सूचना और आपत्तियां मांगे जाने से संबंधित है। सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी दोनों के पद  लिखे हैं। यह विज्ञापन 1 दिसंबर को जारी किया गया है। इसकी सभी ओर चर्चा है लोग एक दूसरे से आचार संहिता का पूछ रहे हैं।


आदर्श आचार संहिता में यह आता है या नहीं आता यह स्थानीय निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के अधिकार क्षेत्र की और निर्णय की बात है कि वह क्या निर्णय करते हैं?

*****







यह ब्लॉग खोजें