बुधवार, 8 दिसंबर 2021

थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत जब सूरतगढ़ आए :विशेष रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत

 

सूरतगढ़ 8 दिसंबर 2021.

श्री बिपिन रावत थल सेनाध्यक्ष पद पर थे तब 2017 में सूरतगढ़ एक विशेष समारोह में आए थे।

जनरल बिपिन रावत ने 6 दिसंबर 2017 को सूरतगढ़ में एक शानदार परेड में 86 आर्मी रेजीमेंट,41 आर्मी रेजीमेंट और 10 आर्मी रेजीमेंट को प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड्स से सम्मानित किया।

इन तीनों रेजीमेंटों द्वारा अपनी अपनी स्थापना के तीन - तीन दशकों के दौरान की गई समर्पित और सराहनीय सेवाओं की मान्यता के रूप में यह प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड सम्मान दिया गया।

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत बहुत लोकप्रिय रहे।


उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत भी समाज सेवा में अग्रणी रही। श्री बिपिन रावत और मधुलिका रावत नेदिल्ली छावनी 15 दिसंबर 2017 को सेना भवन में आशा स्कूल और रोजगार सहायता केंद्र के विशेष दक्षता प्राप्त बच्चों से भेंट की।

 श्रीमती मधुलिका ने शिक्षकों एवं परिचालकों की इस महान सेवा के लिए प्रशंसा की।

आज दोनों असामयिक दुर्घटना में शहीद हो गए। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्हें और अन्य  सभी सेना कर्मियों को देश नमन कर रहा है।करणीदानसिंह राजपूत,

 पत्रकार,(राजस्थान सरकार द्वारा अधिस्वीकृत),

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

मोबा. 94143 81356

०0०



यह ब्लॉग खोजें