शनिवार, 14 अगस्त 2021

सूरतगढ़ सिटी पुलिस स्टेशन के थाना अधिकारी सीआई राम कुमार लेघा का स्थानांतरण

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ सिटी पुलिस स्टेशन के थाना अधिकारी सीआई राम कुमार लेघा का स्थानांतरण राजस्थान पुलिस अकादमी में किया गया। रामकुमार लेघा ने यहां 21 फरवरी 2020 को थाना अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया था।

अपराधों की रोकथाम अपराधों का शीघ्रता से पकड़ना और तीव्र अनुसंधान, कोरोना गंभीर संकट काल में शाम की शानदार पैदल गश्त
करने में रामकुमार लेघा  का कोई मुकाबला नहीं रहा। रात्रि ब्लाइंड मर्डर खोलने में और अवैध नशे पर रोकथाम में आगे रहे। नशीली मेडिसिन के अवैध कारोबारियों को भी पकड़ा।

* कोरोना काल में शाम के समय जब कर्फ्यू लगने का समय होता तब राम कुमार लेघा फोर्स के अन्य साथियों होमगार्ड आदि के साथ जो गस्त करते वह देखने वाली होती थी। लोग बहुत तेज गति से पैदल गस्त को देखते और सराहना करते। 
* सामाजिक गतिविधियों में भी रामकुमार लेघा ने अपना व्यक्तिगत और पुलिस का दायित्व महत्त्वपूर्ण रूप से निभाया। एक श्रेष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की।०0०
14 अगस्त 2021.
करणीदानसिंह राजपूत।.
पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़.94143 81356.
*****







यह ब्लॉग खोजें