गुरुवार, 6 मई 2021

राजस्थान सरकार आवागमन में 6 मई से सख्ती करने वाली है.मंत्रियों से रिपोर्ट मिलते ही लागू की जाएगी।

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

6 मई 2021.

राजस्थान में गांवों तक कोरोना फैलने से बने हालत पर सरकार गंभीर है और आवागमन को एकदम कम स्तर फर लाने के लिए गाइडलाइन का पालन और अधिक कड़ाई से करवाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि लोग अभी इसका सही पालन नहीं कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 5 मई की शाम को करीब 3 घंटे तक चली बैठक में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में गाइडलाइन को और सख्त पालना का विचार हुआ है। आवागमन को न्यूनतम स्तर तक लाने की सरकार की योजना है।आवागमन पर पूरी तरह से सख्ती की जाएगी।


राजस्थान में कोरोना संकट और उस पर कंट्रोल के बारे में चली बैठक में मंत्री परिषद सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है जो कमेटी 6 मई को अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। सख्ती किस रूप में होगी जिससे गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो,यह रिपोर्ट में होगा।

इस कमेटी में नगर विकास मंत्री शांति धारीवाल, जल मंत्री बी डी कल्ला, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग हैं।

 कमेटी की रिपोर्ट 6 मई को मिलेगी।

आज शाम 6:00 मई को ही गाइडलाइन में और अधिक सख्ती से पालना शुरू के निर्देश हो सकते हैं।0o0.

=======







यह ब्लॉग खोजें