बुधवार, 14 अप्रैल 2021

👌 भारत में नववर्ष शक संवत के प्रथम दिन से और इंडिया हटा भारत करें।*करणीदानसिंह राजपूत.

 


* भारत सरकार से मेरा आग्रह है कि भारत में भारतीय संवत के पहले दिन से ही वर्ष का प्रारंभ शुरू कर दिया जाए। सरकार को तो आदेश निकालना है। सरकार को अपने बजट व्यवस्था आदि को इसी हिसाब से ही तैयार करना है।
बहुत पहले से लिखा जाता रहा है कि जनवरी 1 को नए साल की शुरुआत भारतीयता के हिसाब से सही नहीं बैठती।
जब बाजार में अन्न आए  उस समय नए साल की शुरुआत हो तो श्रेष्ठ है। यह भाषणों में लेखों में राजनीतिक मंचों पर सामाजिक उदबोधन पर तो होता रहा है असल में ऐसा करने का कोई भी कदम नहीं उठाया गया।
नरेंद्र मोदी सरकार यह कर सकती है।
जिनको मोदी जी पर विश्वास है जो कहते हैं कि मोदी जी है तो मुमकिन है। वे इस कार्य को करवाने में आगे आएं और इसके साथ ही यह जो अंग्रेजी नाम इंडिया है इसको भी खत्म
करें। इस देश का नाम एक ही हो सकता है सरकारी रिकॉर्ड के अंदर या तो इसे भारत करें या इसका नाम हिंदुस्तान करें।




करणीदानसिंह राजपूत
स्वतंत्र पत्रकार (राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत) सूरतगढ़ (राजस्थान)
94143 81356.
*****

यह ब्लॉग खोजें