* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर 12 फरवरी 2021.
सृजन सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले वार्षिक सम्मान घोषित कर दिए गए हैं। सृजन के अध्यक्ष डॉ. अरुण शहैरिया ताइर ने बताया कि वर्ष 2020 के लिए सभी सम्मान व्यंग्य विधा पर आधारित हैं।
* पंडित रामचंद्र शास्त्री स्मृति जनमंगल ट्रस्ट, जयपुर की ओर से देय डॉ. विद्यासागर शर्मा सृजन सम्मान प्रख्यात व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल (नई दिल्ली) को दिया जाएगा।
गोपीराम गोयल चेरिटेबल ट्रस्ट प्रदत श्री गोपीराम गोयल सृजन कुंज सम्मान पंकज सुबीर (सिहोर, मध्य प्रदेश) की सृजन कुंज में प्रकाशित व्यंग्य रचना ‘आइए, देश को भाड़ में भेजें’ पर दिया जाएगा। ये दोनों सम्मान 11-11 हजार रुपए के हैं।
*समाजसेवी प्रहलादराय टाक प्रदत श्री सुरजाराम जालीवाला सृजन सम्मान (हिंदी) वरिष्ठ व्यंग्यकार पूरण सरमा (जयपुर) को तथा श्री सुरजाराम जालीवाला सृजन सम्मान (राजस्थानी) बुलाकी शर्मा (बीकानेर) को, वरिष्ठ रंगकर्मी भूपेंद्रसिंह प्रदत माता जसवंतकौर प्रोत्साहन सृजन सम्मान शशिकांत शशि (बिहार) को, अंशुल आहुजा की ओर से देय माता रामदेवी वागीश्वरी सृजन सम्मान अर्चना चतुर्वेदी (नई दिल्ली) को तथा संदीप-बॉबी अनेजा प्रदत श्री सुभाष अनेजा साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान व्यंग्य पत्रिका अट्टहास के अनूप श्रीवास्तव (लखनऊ) को दिया जाएगा। ये सभी सम्मान 5100-5100 रुपए के हैं।
डॉ. शहैरिया ने बताया कि जुलाई में होने वाले व्यंग्य के राष्ट्रीय सेमिनार में ये सम्मान प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल में वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. प्रेम जनमेजय, सुभाष चंदर एवं डॉ. मंगत बादल शामिल थे।00
****