शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

श्रीगंगानगर में मेडीकल कालेज के निर्माण स्थल भूमि का सफाई कार्य शुरु

  * विधायक राजकुमार गौड़ के प्रयास लाये रंग*


श्रीगंगानगर, 23 अक्टूबर 2020.


श्रीगंगानगर सरकारी मेडीकल कालेज को बनाने को लेकर अब कार्य ने गति पकड़ ली है, जिसके तहत अब निर्माण स्थल की सफाई करने का कार्य शुरु हो गया है। गत दिनों सरकारी मेडिकल काॅलेज के निर्माण के स्थान की साफ-सफाई के लिये आरएसआरडीसी जयपुर ने निविदाएं जारी की थी। जिसके बाद अब संबंधित कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण स्थल की साफ सफाई करने के लिये जेसीबी एवं टैक्टर-ट्राॅलिया लगी हुई है, जो इस मेडिकल काॅलेज की जमीन को सुंदर रूप देने के लिये आज से लगातार कार्य कर रही है। जिसका श्रेय श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ को ही जाता है, उन्होंने कोरोना काल के दौरान भी सीएमओ ओर मुख्यमंत्री श्री गहलोत से लेकर इससे सम्बंधित अधिकारियों से बेहतर सम्पर्क बनाते हुए इस कार्य को अंजाम तक पहुचाया है। वहीं आज भी निरीक्षण करते वक्त भी विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने संबंधित एजेंसी ओर अधिकारियों को इस कार्य की प्रकिया को जल्द पूरा करते हुए इसी वर्ष के अन्त तक निर्माण कार्य करने की तैयारी के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर भीमसेन स्वामी, पीएमओ केशव कामरा, राजकुमार जोग, प्रशासनिक अधिकारी धीरज गहलोत, नर्सिग यूनियन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, मीडिया काॅर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा मौजूद थे। 

----------



यह ब्लॉग खोजें