* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ में वेयर हाउस पलेदार यूनियन(इंटक) का गठन हुआ है। इसका नाम वेयर हाउस पल्लेदार यूनियन (इंटक) रखा गया। इसमें अध्यक्ष जसवंत व महामंत्री शंकर नायक को बनाया गया।
सूरतगढ़ के वेयरहाउस स्थित हनुमान मंदिर में वेयर हाउस में कार्यरत मजदूरों की बैठक इंटक जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में 26 अक्टूबर 2020 हुई। इस बैठक में यूनियन का गठन किया गया।
बैठक में मजदूर नेता जसवंत ने बताया कि ठेकेदार मजदूरों को काफी समय से वेतन का भुगतान, पीएफ में गड़बड़ी, मूलभूत सुविधाओं से सभी मजदूरों को वंचित रखा गया जिसमे मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध नहीं है सभी मजदूरों ने मिलकर इसका विरोध किया तथा इंटक यूनियन का गठन किया।
अति शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम साहब से मिलकर पूरे कागज एसडीएम साहब के सामने रखेगा तथा ठेकेदार द्वारा किये गए शोषण से अवगत करायेगा।
बैठक में राजू गवारिया, मोहन नाथ, राकेश नाथ, राजू, छोटू,डूंगरराम, गिरधारी, गुलाम, विशाल, सुभाष, सुखराम, बंसी राम,हनुमान,भोला रावत, प्रकाश व अन्य उपस्थित थे।००
*******