^^ करणी दान सिंह राजपूत ^^
सूरतगढ़ 23 जुलाई ,2019.
मुख्य बाजार में सुभाष चौक और पुराना बस स्टैंड के ठीक बीच में करनानी धर्मशाला के सामने एक प्रमुख मोड़ पर पुलिस सहायता केंद्र 23 तारीख को स्थापित कर दिया गया। यहां से कार्य शुरू करने का इंतजार है।
सूरतगढ़ में कुछ महीने पहले ट्रैफिक पुलिस के लिए गुमटियों की मांग हुई थी, कि भयानक गर्मी में पुलिस कर्मचारियों को काम करना पड़ता है इसलिए मुख्य स्थानों पर गुमटियों की स्थापना की
जाय । यह मांग पुलिस उप अधीक्षक के पास भी पहुंची थी।
समाचार पत्रों में खूब प्रचार-प्रसार भी हुआ। सोशल मीडिया पर भी यह मांग उठती रही। जिस स्थान पर यह सहायता केंद्र स्थापित किया गया है वह स्थान तो सही है।
अब यह चालू कब होता है। अच्छा हो कि
पुलिस और ट्रैफिक पुलिस यहां हर समय मौजूद रहे। महाराणा प्रताप चौक पर भी स्थापित कर दिया गया है। सुभाष चौक और भारतमाता चौक (भग्गू वाला कुआ) पर भी स्थापित किए जाएंगे।
**
********