सूरतगढ़ थर्मल के कार्यप्रभारी XEN सतीष बतरा की दुर्घटना में मृत्यु
सूरतगढ़ 25 अप्रैल 2019.
सूरतगढ़ तापीय विद्युत परियोजना से रावतसर को जाने वाली सड़क पर कारों की आमने सामने की टक्कर में सूरतगढ़ थर्मल के अधिशासी अभियंता की मौत हो गई।
गुरुवार सुबह करीब आठ बजे सूरतगढ़ तापीय विद्युत परियोजना के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार बतरा कार से रावतसर जा रहे थे। एक सामने से आ रही कार और बतरा की कार की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सतीष बतरा की मृत्यु हो गई व दूसरी कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। यह दुर्घटना
थर्मल से मेगा हाइवे को जोड़ने वाली सड़क पर धन्नासर कैंची के नजदीक हुई।
बतरा की पत्नी रावतसर के राजकीय विद्यालय में अध्यापिका है। अधिशाषी अभियंता गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण रावतसर जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने घायलों को रावतसर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सको ने बतरा को मृत घोषित कर दिया। बतरा श्रीकरणपुर के रहनेवाले थे।
वही बतरा की कार से भिडऩे वाली कार में सवार दोनों घायलों को गंभीर चोटों के कारण अन्यत्र रेफर करने की सूचना है।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में थर्मल के अधिकारी और कर्मचारी रावतसर के चिकित्सालय पहुंचे। बतरा
25-6-2016 से थर्मल में as a xen ड्यूटी कर रहे थे।