घनश्याम शर्मा भाविप के राष्ट्रीय मंत्री बनाए गए- सूरतगढ़ निवासी हैं-कई पदों पर रह चुके हैं.
^^ करणीदानसिंह राजपूत ^^
भारत विकास परिषद् के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली मे 30-31 मार्च 2019 को राष्ट्रीय कार्यकरणी की बैठक संपन हुई जिसमें घनश्याम शर्मा को राष्ट्रीय मन्त्री संस्कार का दायित्त्व दिया गया।
इससे पूर्व शर्मा परिषद् के प्रांतीय सचिव, जोन अध्यक्ष एवं मध्य रीजन के राष्ट्रीय मन्त्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। शर्मा परिषद के अलावा एपेक्स के अध्यक्ष सेवा भारती के जिला सेवा प्रमुख भी रह चुके हैं।
शर्मा के दिल्ली से सूरतगढ पहुंचने पर भारत विकास परिषद् के सदस्यों द्वारा शर्मा का स्वागत किया गया एवं सूरतगढ का गौरव बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।
इसके अलावा केंद्रीय कार्यकारिणी को भी बधाई दी गई।
शर्मा के स्थानीय होने के कारण परिषद् के सदस्यों को उनका मार्गदर्शन मिलेगा जिससे परिषद के सदस्य अधिक उत्साह से सामाजिक सरोकार के कार्य कर सकेंगे जिसका समाज के जरुरत मन्द लोग लाभ ले सकेंगे।