मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

61वां केन्द्रीय खेलकूद प्रशिक्षण 18 व 21 मई से


श्रीगंगानगर, 2 अप्रेल,2019.

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा 61वां केन्द्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 18 मई से 7 जून तक माउंट आबू में तथा 21 मई से 10 जून तक जयपुर मुख्यालय पर विभिन्न खेलों में बालक-बालिकाओ खिलाड़ियों के लिये आयोजित किया जायेंगे। ये शिविर 14 से 17 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिये होंगे। इच्छुक खिलाड़ी आवेदन पत्र जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र गंगासिंह स्टेडियम से प्राप्त कर सकते है। केन्द्रीय प्रशिक्षण में हैण्डबाल, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स व बाक्सिंग के खेल रहेंगे। केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर जयपुर में तीरंदाजी, खोखो, जिम्नास्टिक, जुडो, कुश्ती, हॉकी, टेबलटेनिस, बेडमिंटन, तैराकी, भारोतोलन, बास्केटबॉल, साईक्लिंग शूटिंग व घुडसवारी के खेल शिविर होंगे। 

यह ब्लॉग खोजें