गुरुवार, 31 जनवरी 2019

श्रीगंगानगर जिले में नरेगा संबंधी शिकायत के लिये लोकपाल नियुक्त

श्री गंगा नगर, 31 जनवरी 2019.

प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के आदेशानुसार गंगानगर जिले के लिये ई.जी.एस के अंतर्गत श्री मदनलाल सोनी को लोकपाल नियुक्त किया गया है। श्रीगंगानगर जिले के लिये नरेगा से संबधित शिकायत लोकपाल को इस ईमेल

lokpal.egs.sgnr@gmail.com 

 पर की जा सकती है।

-----------

यह ब्लॉग खोजें