सोमवार, 28 जनवरी 2019

सूरतगढ़ नगरपालिका का नया भवन बनेगा:5करोड़ की लागत व मिनी सचिवालय रूप होगा

 * करणीदानसिंह राजपूत *

‌ विधायक रामप्रताप कासनिया की मौजूदगी में नगर पालिका अध्यक्ष  श्रीमती काजल छाबड़ा की अध्यक्षता में 28 जनवरी 2019 को हुई पालिका बोर्ड की बैठक में नगर पालिका का नया भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ। यह भवन करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बीकानेर रोड के पास बाबा हरि राम मंदिर सामने बनाया जाएगा। इसके लिए पूर्व में ही स्थान आरक्षित है। पूर्व में बनवारी लाल मेघवाल( कांग्रेस) की अध्यक्षता के काल में इसका शिलान्यास भी हुआ था। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। अब एक बार फिर से यहां भवन बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है।

 विधायक रामप्रताप कसनिया के काल में यह भवन बन पाएगा यह माना जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी लालचंद सांखला ने नगर पालिका की बैठक में यह प्रस्ताव सामने रखा और इसका पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया।

पूछने पर सांखला ने बताया कि यह भवन मिनी सचिवालय के रूप में होगा और इसमें पार्क तथा पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होगी। इसके डिजाइन आदि शीघ ही बना कर सरकार को मंजूरी के लिए भिजवाए जाएंगे।

**********



यह ब्लॉग खोजें