रविवार, 13 जनवरी 2019

सूरतगढ़ :श्रीअग्रसेन भवन का भव्य लोकार्पण


****विशेष समाचार-  करणीदानसिंह राजपूत *****


^^ महाराजा अग्रसेन के कर्तव्यों का गुण गान ^^


* समाज सेवा में वयोवृद्व गणपत राम अग्रवाल जी का सम्मान *


*** विभिन्न समुदायों के प्रमुखगण,समाजसेवी,राजनीतिक लोग समारोह में शामिल ***

^^ अग्रवाल समाज सूरत गढ की एकता एवं भवन की भव्यता की सराहना ^^

सूरत गढ. दिनांक 13 जनवरी, 2019.राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के विश्व विख्यात सूरतगढ़ शहर में नव निर्मित भव्य श्री अग्रसेन भवन का लोकार्पण हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोहर के विधायक अमित चाचाण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती काजल छाबड़ा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित चाचाण तथा  हनुमान प्रसाद गुप्ता ने अग्रवाल समाज के सभी सदस्यों व शहर के प्रबुद्व नागरिकों की उपस्थिति में फीता काट कर भवन का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् अनावरण पट्टिका से पर्दा हटाकर लोकार्पण किया गया।मंचीय कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि अमित चाचाण ने अपने वक्तव्य में सूरतगढ़ शहर में ऐसे भव्य भवन बनाने पर अग्रवाल समाज को बधाई दी व समाज की एकजुटता पर खुशी जताई। अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने भाषण में अग्रवाल समाज समिति कार्यकारिणी व अध्यक्ष को बधाई दी।विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधेश्याम शेरेवाला तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय मित्तल उपस्थित थे।सम्मानित अतिथियों के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी कीर्ति गोयल, रावतसर के एस.डी.एम. अवि गर्ग, पंचायत समिति प्रधान बिरमा देवी नायक आदि ने भी मंच की शोभा बढ़ाई। अग्रवाल समाज समिति की तरफ से हनुमान प्रसाद गुप्ता, अंजनी चौधरी, रेखा सरावगी भी मंच पर मौजूद थे।कार्यक्रम में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों की सभी मण्डियों के अग्रसमाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा सूरतगढ़ शहर के व्यापारिक, राजनैतिक सामाजिक संगठनों तथा सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। समिति सह-सचिव नरेश धानुका, राकेश मित्तल, अंकुर गोयल की टीम ने बाहर से आये हुये अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व अग्रवाल समाज समिति के सचिव अनिल धानुका ने किया।समिति सचिव अनिल धानुका ने समाज की तरफ से सभी आगन्तुकों  को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में संरक्षक प्रयाग चंद अग्रवाल व संरक्षक मण्डल ने शुभकामनाऐं दी।

( समाचार अच्छा लगे तो अपने मित्रों, जानकारों को शेयर करें) 






यह ब्लॉग खोजें