बुधवार, 5 सितंबर 2018

शीतल सिडाना का सूरतगढ में आमरण अनशन

सूरतगढ 5-9-2018.

माकपा नेता सखी मोहम्मद की अवैध गिरफ्तारी और पुलिस कस्टडी में हथियार रखने का झूठा आरोप स्वीकार कराने के लिए पिटाई की जाने के प्रकरण में दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के निलंबन की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष समिति के शीतल सिडाना का आमरण अनशन आज पांचवें दिन जारी रहा। 

दिनांक 6/ 9 /18 को कल 11 बजे उपखंड कार्यालय के समीप आम सभा कर उपखंड कार्यालय का घेराव कर कामकाज ठप करने के लिए धरना स्थल पर रणनीति बनाई गई व इसके लिए जबरदस्त तैयारी कर वार्ड वार्ड, गांव गांव, ढाणी ढाणी, जनसंपर्क किया गया।

शहर में सभी व्यापारिक संगठनों, बार संघ व सामाजिक संगठनों से भी संपर्क किया गया। धरना स्थल पर नागरिक संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि कल प्रशासन को ठप करके  नाकों चने चबा देंगे। अगर कोई आम जन के साथ अनहोनी घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

 धरना स्थल पर जवाहर छिंपा, सहदेव जोशी, कामरेड डोंगर गौड़, बलराम वर्मा, बसपा नगर अध्यक्ष पवन सोनी, अमित कल्याणा, सचिव राजेंद्र मुद्गल, बाबू सिंह खिची, ओम सोमानी, घनश्याम स्वामी, मदन औझा, गौरी शंकर मिश्रा,  उमेश मुद्गल, पितांबर शर्मा, विजय गोस्वामी, पूर्व सरपंच इब्राहिम खान, विजयपाल ढिल्लो, सुभाष राजपूत, लक्ष्मण शर्मा, छात्र नेता रामू छिंपा, अजय चौधरी, कृष्णा भाटी, ज्ञानो देवी, आदि सदस्य मौजूद रहे।



यह ब्लॉग खोजें