वरिष्ठ पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत के साथ पौधारोपण:सूरतगढ वार्ड नम्बर 28
सूरतगढ 2 सितंबर 2018.
पर्यावरण युवा मंडल और वार्ड नं 28 के
वासियों ने मिलकर पौधारोपण किया।
वार्ड में बड़े परिसरों में खाली पड़ी जगह पर छायादार व फूल वाले पौधे लगाए गए और उसी परिवार को पौधों को सींचने का आग्रह किया।
परिवार वालों ने पौधा रोपण में सहयोग प्रदान किया और सींचने का आग्रह स्वीकार किया।
आज के पौधारोपण कार्यक्रम में
वरिष्ठ पत्रकार करणीदानसिंह, दिनेश शर्मा,पूर्व पार्षद परमजीत पम्मी,नब्बू सिंह,प्रेमसिंह सूर्यवंशी,डॉ परकुल खत्री।
महिला विंग में लक्ष्मी सोनी,मीनू,कामना ,उषा ओर वार्ड वासी शामिल हुए। मातृशक्ति का विशेष योगदान रहा।