सोमवार, 21 मई 2018

राजस्थानी भाषा मान्यता: के सी मालू पुनः प्रदेशाध्यक्ष व मनोजकुमार स्वामी प्रदेश महामंत्री चुने गए

जयपुर/सूरतगढ़ 21 मई 2018.

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक जयपुर के महारानी होटल में के सी मालू की अध्यक्षता में 20 मई को आयोजित हुई। 

जिसमें प्रो. कल्याणसिंह शेखावत, डा. अमरसिह राठौड़ के सानिध्य में सर्वसम्मती से आगामी तीन वर्षो के लिए चुनाव समपन हुए। जिसमें के सी मालू को पुनः प्रदेशाध्यक्ष व मनोजकुमार स्वामी को प्रदेश महामंत्री चुना गया। बैठक में पदमश्री डां. सीपी देवल, प्रो. भंवरसिंह सामौर, पदम मेहता, देवकिशन राजपुरोहित, डां. गौरीशंकर निमिवाल, किशनलाल स्वामी, कल्याणसिंह, इन्द्रसिंह, विक्रम राजपुरोहित, शोभा राजपुरोहित, कर्णसिंह, फिल्मस्टार मोहन कटारियां, नंदकिशोर जालानी, अशोक गहलोत, गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, हेमजीत मालू, श्याम सुन्दर आदि नें भाग लिया। बैठक में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संघर्ष को और तेज करने की रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया की समिति द्वारा शीघ्र विधान सभा का घेराव व दिल्ली में बड़ा धरना लगाने की तैयारियां जोरशोर से की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन डा. भरत ओळा ने किया। 



यह ब्लॉग खोजें