सुनंदा पुष्कर की मृत्यु में पति कांग्रेस नेता शशि थरूर पर चार्जशीट अदालत में पेश
दिल्ली 14-5-2018.
पुलिस की SIT ने सुनन्दा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में करीब तीन हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है। जिसमे आरोपी के तौर पर शशी थरूर का नाम लिखा है। SIT ने ये चार्जशीट IPC की धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने और IPC की धारा 498A यानी वैवाहिक जीवन मे प्रताड़ित करना के तहत दाखिल की है।
बता दें की चार्जशीट में शशि थरूर का नाम कॉलम नंबर 11 में डाला गया है। बता दें की कालम नंबर 11 में बिना आरोपी के गिरफ्तारी के भी चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। SIT के मुताबिक 306 यानी आत्महत्या के उकसाना की धारा इसलिए चार्जशीट में जोड़ी गई है क्योंकि सुनन्दा के शरीर पर चोट के जो करीब 12 निशान पाए गए थे उससे साफ जाहिर होता है कि थरूर ने सुनन्दा के साथ मारपीट की थी।
वही धारा 498A भी इसलिए लगाई गई है क्योंकि शशि थरूर और सुनन्दा का वैवाहिक जीवन मे काफी तनाव था और सुनन्दा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ ज़िक्र था की उसके शरीर पर 12 चोट के निशान पाए गए है। इस मामले में 24 मई को कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेगी।