शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

अनूपगढ़ से पालिका ईओ पृथ्वीराज जाखड़ को हटाया गया-एपीओ किया गया


- करणीदानसिंह राजपूत -

अनूपगढ़ नगर पालिका के कार्यरत अधिशाषी अधिकारी पृथ्वीराज जाखड़ (  कर निर्धारक ) को इस स्थान से हटाया गया है। जाखड़ को एपीओ किया गया है। नए पद की प्रतीक्षा में जाखड़ की ड्यूटी स्थानीय निकाय निदेशालय जयपुर में रहेगी।


श्रीबिजयनगर के अधिशासी अधिकारी  को अनूपगढ़ अधिशासी अधिकारी पद का अतिरिक्त कार्यभार का आदेश दिया गया है।

 यह आदेश 14 दिसंबर 2017 को अतिरिक्त निदेशक मुकेश मीणा की ओर से जारी किया गया है।

*********




यह ब्लॉग खोजें