सूरतगढ़ में गौरव पथ की सही चौड़ाई-सबसे पहले खुलासा-
- करणी दान सिंह राजपूत -
सूरतगढ़ में गौरव पथ कितना चौड़ा होगा? यह चर्चा पिछले करीब 3 महीनों से हो रही थी।बड़े बड़े अखबारों में केवल लंबाई दी जा रही थी और चौड़ाई को छुपाया जा रहा था। कारण तो अखबार वाले और उनके संवाददाता ही जानते होंगे जो लंबाई भी 800 मीटर ही छापते रहे।
बड़े अखबारों ने लोगों की इस जिज्ञासा को शांत करने की कोशिश नहीं की।
पहली बार यह समाचार दिया जा रहा है।
इसे फोटो रूप में दिया गया है।
दोनों तरफ की दुकानों के बीच कुल चौड़ाई कितनी होगी? यह नगरपालिका द्वारा तय करना शेष है।अभी किनारों के अतिक्रमण हटाने बाकी हैं।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^