सूरतगढ़ 19 सितंबर एवरग्रीन होटल के रूम नंबर 103 में क्रिकेट बुकिंग संचालित करते हुए 3 लोगों को सिटी थाना पुलिस ने पकड़ा।
पकड़े गए लोगों में यहां के वार्ड नंबर 30 आदर्श कॉलोनी निवासी अमित उर्फ सन्नी उम्र 32 वर्ष पुत्र विश्वेश्वर अरोड़ा, रोहिताश उम्र 40 वर्ष पुत्र नेकी राम धानक और वार्ड 17 निवासी दीपक उर्फ दीपू उम्र 25 पुत्र रणजीत चौहान मौके पर पकड़े गए।
पुलिस ने 8 मोबाइल फोन एक लैपटॉप एक led स्क्रीन एक रजिस्टर जिसमें बुकी का ब्यौरा है और करीब ₹10000 मौके से बरामद किए।
थाना अधिकारी नारायण सिंह के अनुसार कर्नाटक प्रीमियर लीग की मैसूर वह मना शिवम मोगा टीम के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टे की सूचना मिली थी।इस पर पुलिस ने कार्यवाही की मौके से बरामद रजिस्टर में सट्टा लगाने वालों के नामों पर भीजांच की जाएगी।