हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई 26 सितंबर दोपहर 2 बजे होगी
हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली है। उसकी जमानत याचिका पर 26 सितंबर को दोपहर 2 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
हनीप्रीत के वकील क्या कहना है कि हनीप्रीत दिल्ली में ही है।हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य ने कोर्ट में पेश होकर इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई किए जाने की अपील की थी।
इस पर कोर्ट ने सुनवाई दो बजे तक होने की बात कहते हुए दिल्ली और हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस को मौजूद रहने के आदेश दिए हैं।
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार वकील प्रदीप आर्य का दफ्तर दिल्ली के लाजपत नगर में है और वहां कल 25 सितंबर को हनीप्रीत आई थी।
आज 26 सितंबर को पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में छापेमारी की लेकिन वहां वो नहीं मिली।