शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

सूरतगढ़ के पास 25 साल महिला व 7 साल बच्ची की लाशें मिली: पहचान करें



सूरतगढ 15-9-2017.

पीपेरन रेल्वे स्टेशन के सामने होटल शिव शाक्ति के पीछे झाड़ियों के पास जमीन में दबायी गयी एक महिला तथा एक बच्ची की लाशें मिली  हैं जिनके गले काट कर मारा गया था।

थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि लाशें करीब तीन चार दिन पुरानी लगती हैं। यह स्थान नेशनल हाइवे 62 पर है। वहां खून के छींटे पड़े देख कर पुलिस को सूचना दी गई। एक जगह महिला का शव जमीन में दबाया हुआ था। कुछ दूरी पर बच्ची का शव जमीन में दबाया हुआ था। दोनों शवों पर नमक भी डाला हुआ था। नमक लाश के जल्दी गल कर मिट्टी बन जाने के लिए डाला जाता है। कुछ ही दूरी पर महिला के कपड़े दबाए हुए मिले।

महिला की उम्र करीब 25-28 वर्ष है जिसके हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है  व पैरों  में सैंडिल पहनी हुई। 

उसके पास ही 7 फिट दूर जमीन में दबायी एक 5-6 वर्ष की लड़की की लाश मिली है।

आपके इलाके में इस प्रकार की कोई गुमशदगी हो या कोई सन्देह हो तो पुलिस थाना सूरतगढ सिटी जिला श्री गंगानगर को सूचित करें ।

थानाधिकारी (पुलिस इंस्पेक्टर)

नारायण सिंह भाटी,

पुलिस थाना सूरतगढ शहर श्री गगानगर 

01509 220033 ,  

 9414034800



यह ब्लॉग खोजें