सूरतगढ़ में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अतिक्रमण हटाए गए
- करणीदान सिंह राजपूत-
सूरतगढ़ 21 जुलाई 2017.
नगर पालिका ने आज 21 जुलाई से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया।
यह अभियान राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर 62 पर शुरू किया गया। राष्ट्रीय उच्च
मार्ग नंबर 62 पालिका क्षेत्र के अंदर से निकलता है।वर्षों से यहां
व्यावसायिक रूप में बड़े-बड़े शोरूम कारखाने दुकानें आदि चल रही थी जिनका
प्रतिवर्ष लाखों का टर्न ओवर था। काफी समय से आवाज उठ रही थी इन अतिक्रमणों
को हटाने की। आज अतिक्रमण हटाने वाले स्थल पर प्रभावशाली लोगों के चेहरे
नजर आए क्योंकि बहुत बड़े-बड़े अतिक्रमण शोरूम और दुकानों में राजनीतिज्ञों
की और पैसे वालों की मालकियत थी। नगरपालिका की दो जेसीबी मशीनें अतिक्रमण
तोड़ने में लगी थी, वहां पर अतिक्रमण वालों की ओर तमाशबीनों की भारी भीड़
थी। अनेक लोगों ने अपने अतिक्रमण खुद हटाने शुरू कर दिए ताकि जो सामग्री है
वह नगरपालिका वाले ने ले जा सके। नियम के हिसाब से नगरपालिका कब्जा हटाती
है तो सामग्री जप्त करके नीलाम करती है और कब्जा तोड़ने का सारा पैसा
कब्जेदारी से ही वसूल किया जाता है। शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए 10 दिन
काम समय दिया गया है। यह समय दुकानदारों ने लिया है लेकिन यह निश्चित है कि
अतिक्रमण किसी भी हालत में बचाए नहीं जा सकेंगे चाहे वह कितने ही
प्रभावशाली व्यक्ति के हों,अगर अतिक्रमण बचाने में नगरपालिका के स्टाफ ने
कोई कोताही की तो अधिशासी अधिकारी और कार्य प्रभारी अतिक्रमण हटाओ अभियान
के सहायक अभियंता तरसेम अरोड़ा पर ड्यूटी में कोताही बरतने की शिकायत हो
सकेगी। बीकानेर रोड पर बड़े-बड़े लोगों के कब्जे हैं और लोगों की निगाहें
बीकानेर रोड, महाराणा प्रताप चौक छवि सिनेमा रोड आदि के ऊपर लगी हुई है।






