बुधवार, 7 जून 2017

राजस्थान रोडवेज के पहिये थमने के कगार पर:कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला





जयपुर। रोडवेज के 20 हजार कर्मचारियों को दो माह का वेतन नहीं मिलने से रोडवेज के पहिए कभी भी थम सकते हैं।
रोडवेज के इन कर्मचारियों का दो माह का वेतन 112 करोड़ से अधिक हो गया है। ऐसी ही स्थिति में पेंशन आदि का संकट भी गहरा गया है कर्मचारियों के सामने अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों की शिक्षा अधर में लटक गई है स्कूल कॉलेज खुलने वाले हैं और रोडवेज कर्मचारियों की जेब खाली है।

ऐसे विकट हालात में कर्मचारियों का आक्रोश कभी भी फूट सकता है। रोडवेज कई सालों से संकट में फंसी है। रोडवेज की खस्ता हालत के लिए कुछ हद तक सरकार भी जिम्मेदार है।

10 करोड़ रुपए मार्च के रिफॉर्म एजेण्डे के तहत मिलने वाले सरकार ने रोके ।

11 करोड़ रुपए महिला दिवस पर नि:शुल्क कराई यात्रा के पेटे नहीं दिए।

20 करोड़ रुपए आरटीआईडीएफ (राजस्थान ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फण्ड) के तहत लग्जरी बस खरीदने और घाटापूर्ति के तहत राशि नहीं दी ।





यह ब्लॉग खोजें