जहाजपुर 28 दिसंबर 2016.
स्वायत शासन विभाग निदेशालय ने नगर पालिका अध्यक्ष विवेककुमार मीणा को निलंबित कर दिया। यह निलंबन 27 दिसंबर को किया गया।
विवेक मीणा पर निर्माण कार्यों का गलत भुगतान कर राजस्व को नुकसान का आरोप है। भाजपा पार्षदों ने विवेक मीणा पर आरोप लगाये थे। इस पर स्वायत्तशासन विभाग ने जांच कराई थी।
भाजपा पार्षदों ने निर्माण कार्य हुए बगैर 30 लाख रुपए के भुगतान करने सहित अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विभाग में शिकायत की थी। जांच में एसडीएम आवास से ईदगाह तक, तकिया मस्जिद से जामा मस्जिद तक मालाजी के रास्ते पर सीसी रोड निर्माण, नालियों पर रैलिंग लगाने अन्य कार्यों में अनियमितताएं मिलीं। इन कार्यों के बदले 29 लाख 85 हजार 433 रुपए का गलत तरीके से भुगतान भी करना सामने आया।
विवेक मीणा को निलंबित करने पर विधायक धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए हटाया है। उनकी बहाली के लिए मैं सड़क पर लड़ाई लड़ूंगा।
विवेक मीणा का कहना है कि सारे आरोप निराधार हैैं।निलंबन संबंधी आदेश नहीं मिल हैं।
स्वायत शासन विभाग निदेशालय ने नगर पालिका अध्यक्ष विवेककुमार मीणा को निलंबित कर दिया। यह निलंबन 27 दिसंबर को किया गया।
विवेक मीणा पर निर्माण कार्यों का गलत भुगतान कर राजस्व को नुकसान का आरोप है। भाजपा पार्षदों ने विवेक मीणा पर आरोप लगाये थे। इस पर स्वायत्तशासन विभाग ने जांच कराई थी।
भाजपा पार्षदों ने निर्माण कार्य हुए बगैर 30 लाख रुपए के भुगतान करने सहित अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विभाग में शिकायत की थी। जांच में एसडीएम आवास से ईदगाह तक, तकिया मस्जिद से जामा मस्जिद तक मालाजी के रास्ते पर सीसी रोड निर्माण, नालियों पर रैलिंग लगाने अन्य कार्यों में अनियमितताएं मिलीं। इन कार्यों के बदले 29 लाख 85 हजार 433 रुपए का गलत तरीके से भुगतान भी करना सामने आया।
विवेक मीणा को निलंबित करने पर विधायक धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए हटाया है। उनकी बहाली के लिए मैं सड़क पर लड़ाई लड़ूंगा।
विवेक मीणा का कहना है कि सारे आरोप निराधार हैैं।निलंबन संबंधी आदेश नहीं मिल हैं।