शुक्रवार, 10 जून 2016

उच्च न्यायालय माॅनिटरिंग कमेटी जोहड़ पायतन मौका स्थल का अध्ययन करेगी।



 हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं जैसलमेर जिलों में जोहड़ पायतन भूमियों के मौका स्थल का अध्ययन करेगी। 
सिविल रिट पिटीशन बना राजस्थान राज्य व अन्य के तहत 




श्रीगंगानगर, 10 जून। माननीय उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा सिविल रिट पिटीशन बना राजस्थान राज्य व अन्य के तहत गठित माॅनिटरिंग कमेटी 13 से 16 जून तक हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं जैसलमेर जिलों में जोहड़ पायतन भूमियों के मौका स्थल का अध्ययन करेगी। 

जिला कलक्टर श्री पी.सी.किशन ने बताया कि 13 जून 2016 को प्रातः 6 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। सायं 4 बजे सूरतगढ से प्रस्थान कर मौका स्थल निरीक्षण एवं राजस्व अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे। 14 जून को कमेटी के सदस्य सूरतगढ़ से हनुमानगढ प्रातः 8 बजे पहुंचेंगे। प्रातः 9 से 10 बजे तक मौका स्थल निरीक्षण एवं अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे। हनुमानगढ़ से रवाना होकर 3.30 बजे बज्जू पहुंचेंगे। 15 जून को प्रातः 9 बजे बज्जू क्षेत्रा में मौका स्थल निरीक्षण एवं अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे। इसी दिन 3.30 बजे बज्जू से रवाना होकर जैसलमेर पहुंचेंगे। जैसलमेर में प्रातः 8 बजे से मौका स्थल का निरीक्षण व राजस्व अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे। दोपहर 1 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिये रवाना होगा। 





यह ब्लॉग खोजें