मंगलवार, 19 जनवरी 2016

राजस्थान मीसा रासुका पेंशन स्टे टूटा:पेंशन मिलने लगेगी:


आपातकाल 1975 में जेलों में रहे थे:सूरतगढ़ के जूझारू भी थे:
-स्पेशल न्यूज-
सूरतगढ़,19 जनवरी 2016.
राजस्थान में आपातकाल के बंदियों को दी जा रही पेंशन पर एक रिट पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी जो आज हटा दी गई।
इस रिट पर 18 जनवरी को दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई तथा अपनी अपनी दलीलें दी गई।
आज उच्च न्यायालय ने रोक हटा दी।
माकपा के लक्ष्मण शर्मा और कांग्रेस के बलराम वर्मा ने इस रोक के हटाए जाने पर प्रसन्नता प्रगट की है। दोनों नेता आपातकाल में जेल में बंद थे। इनके अलावा भी दस कार्यकर्ता रासुका में बंद थे। सूरतगढ़ से शांतिभंग के आरोप में भी आपातकाल में कई जने जेल में बंद रहे थे। उनकी मांग भी पेशन की सरकार के विचाराधीन है।

यह ब्लॉग खोजें