मंगलवार, 3 नवंबर 2015

गुरूशरण छाबड़ा,चौ.चरणसिंह और टैगोर सेंट्रल एकेडमी सूरतगढ़ के बच्चे:स्मृति:


- करणीदानसिंह राजपूत-
सूरतगढ़, 3 नवम्बर 2015.
गुरूशरण छाबड़ा के विधायक काल का एक पुराना चित्र 1978 का है जब केन्द्रीय गृहमंत्री चौ.चरणसिंह सूरतगढ़ पधारे थे और फार्म कोठी मुख्यालय के आगे खाली स्थान पर आम सभा हुई थी। इस फोटो में टैगोर सेंट्रल एकेडमी स्कूल के बच्चों ने चरणसिंह का स्वागत किया था। चौधरी चरणसिंह के साथ गुरूशरण छाबड़ा हाथ में मालाएं लिए खड़े हुए हैं।


यह ब्लॉग खोजें