सूरतगढ़,3 नवम्बर 2015।
पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा को छाबड़ा समाज एवं अन्य मित्र लोगों की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी जा रही है। अनूपगढ़,घड़साना,रामसिंहपुर,श्रीबिजयनगर में छाबड़ा समाज के लोग अपने घरों पर दीप जला कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। छाबड़ा समाज की यह मांग भी उठी है कि छाबड़ा जी को शहीद का दर्जा प्रदान किया जाए।