
सूरतगढ़, 19-3-2018.
देशनोक की करणी माता की अनुकृति शिला प्रतिमा को यहां शारदीय नवरात्रा पर विशेष रूप में श्रंगारित किया गया। श्रद्धालुओं ने मां को चुनरियां चढाई और पूजा अर्चना की। नौ दिन तक लगातार पूजन हवन किया गया। राजपूत क्षत्रिय संघ का यह मंदिर हनुमानगढ़ गंगानगर बाई पास रोड पर बना हुआ है। नवरात्रों पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
