शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

सूरतगढ़ थाने पर आमरण अनशन पर शीतल सिडाना बैठे:


आमरण अनशन स्थल पर लोगों का तांता:
थानाधिकारी रणवीर साईं को निलंबित करने की मांग ने जोर पकड़ा:
- करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़, 14 अगस्त।
सिटी थानाधिकारी रणवीर सार्इं को निलंबित किए जाने की मांग को लेकर चल रहे आँदोलन में आमरण अनशनकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम मोदी को पुलिस द्वारा उठाकर चिकित्सालय में भर्ती कराए जाने के समाचार के फैलते ही कार्यकर्ता अनशन स्थल पर पहुंचने लगे।
आमरण अनशन को शुरू रखते हुए शीतल सिडाना को बैठा दिया गया है।
लोगों का अनशन स्थल पर तांता लगा है।
थानाधिकारी रणवीर साई की कार्य प्रणाली से लोग नाराज हैं तथा उनकी भीड़ भी बढ़ रही है लोग अपने मामलों के दस्तावेज लिए हुए अनशन स्थल पर पहुंच रहे हैं।

यह ब्लॉग खोजें