राजनीतिकार और 2018 में चुनाव लड़ने के इच्छुक खुली और छिपी तैयारी कर रहे नेता जाने किसको कितने वोट मिले।
खबर- करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़ विधानसभा के 2013 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्रसिंह भादू विजयी रहे। बसपा के डूंगर राम गेधर दूसरे और कांग्रेस के गंगाजल मील तीसरे नम्बर रहे। कुल 17 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा जिनके प्राप्त मतों का विवरण इस चित्र मे दिया गया है।
सूरतगढ़, 8 दिसम्बर 2013.
**********************