जेल की दीवार फांदकर शाबिर और इरफान 2 कैदी फरार
जयपुर 27-4-2018.
राजस्थान के दौसा जिले की बांदीकुई की कौलाना जेल से दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और फरार कैदियों को पकडऩे के लिए जेल कर्मचारी भी उनके पीछे भागे लेकिन दोनों कैदी पकड़ में नहीं आए।
दौसा के जेलर राधेश्याम ने बताया कि आज सवेरे लगभग साढ़े छह और सात बजे के बीच जेल में नाश्ते की तैयारी चल रही थी तभी दो कैदी साबिर खां (24) तथा इरशाद (26) जेलकर्मियों की नजर बचाकर दीवार के समीप पहुंच गए और दीवार फांदकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि इनमें साबिर 24 जनवरी 2018 से तथा इरशाद 26 दिसम्बर 2017 से डकैती के आरोप में विचाराधीन कैदी के रुप में जेल में बंद थे। जेल प्रशासन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
पहले भी हो चुके हैं फरार
बताया जा रहा है कि जो कैदी फरार हुए हैं वो पहले भी अन्य जेलों से भी फरार हो चुके हैं। फिलहाल जैसे ही खबर लगी कि दो कैदी फरार हो गए हैं, जेल महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ बांदीकुई, सहित आला अधिकारी पहुंचे। मामले में किस स्तर पर लापरवाही हुई है इसकी जांच पड़ताल चल रही है। वहीं फरार कैदियों की खोजबीन में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।