गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

सूरतगढ़ पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल ईओ पृथ्वीराज जाखड़ के विरूद्ध एसीबी की जांच




निविदाएं आमंत्रित करने से पहले चहेते ठेकेदारों से निर्माण करवाने का आरोप

शिकायत कर्ता एडवोकेट विष्णु शर्मा के बयान लिए गए

खबर- करणीदानसिंह राजपूत


बनवारीलाल


पृथ्वीराज

सूरतगढ़, 4 अप्रेल 2013. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने यहां तीन अप्रेल को नगरपालिका में टेंडर आमंत्रित किए जाने से पहले ठेकेदारों से काम करवा लिए जाने की शिकायत की जांच शुरू की और इससे संबंधित रिकार्ड लिया। शिकायत कर्ता एडवोकेट विष्णु शर्मा के बयान भी लिए गए। विष्णु शर्मा ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल,अधिशाषी अधिकारी पृथ्वीराज जाखड़,सहायक अभियंता करमचंद अरोड़ा व कनिष्ठ


विष्णु शर्मा

अभियंता तरसेम गर्ग के विरूद्ध शिकायत की थी। विष्णु शर्मा ने आरोप लगाया था कि लाखों रूपए के कार्य निविदा आमंत्रित किए जाने से पहले ही अपने चहेते ठेकेदारों से करवा लिए गए और भ्रष्टाचार किया गया।

खास बिंदु यह भी रहा है कि निविदाएं ली जाने और खोली जाने से पहले ये खबरें भी अखबारों में छप गई मगर फिर भी इसे रोका नहीं गया।


यह ब्लॉग खोजें