रविवार, 18 नवंबर 2012

सूरतगढ़ में नन्दी शाला का शिलान्यास:संतों ने लगाई नींव:खास खबर- करणीदानसिंह राजपूत:




गौ रक्षा सम्मेलन में गौ वंश के पालन और संरक्षण का आह्वान
पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया,विधायक गंगाजल मील और पूर्व विधायक अशोक नागपाल समारोह में शामिल-
सूरतगढ़, 18 नवम्बर 2012. हनुमान खेजड़ी मंदिर धाम के सटते हुए दक्षिण पश्चिम दिशा में अठारह नवम्बर को शुभ बेला में संतों के कर मिलों से नन्दी शाला की नींव रखी गई। बाल संत भोले बाबा व अन्य संतों की ओर से मंत्रोच्चार के साथ यह कार्य सम्पन्न करवाया गया। शिलान्यास पट का अनावरण विधायक गंगाजल मील से करवाया गया।
श्री गौशाला के अध्यक्ष ओम प्रकाश राठी व एडवोकेट व नोटेरी एन.डी.सेतिया,पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया,विधायक गंगाजल मील और पूर्व विधायक अशोक नागपाल सहित सैंकड़ों गौ भक्त नर नारी समारोह में शामिल हुए। एन.डी.सेतिया ने बताया कि करीब 17 बीघा भूमि पर यह नन्दी शाला बनाई जा रही है।
इस नन्दी शाला से शहर की श्रीगौशाला को सांडों के संरक्षण के लिए यह स्थान मिलेगा। अभी शहर में बाजारों और गलियों मोहल्लों में विचरण करते असहाय निराश्रित सांडों को इसमें रखा जा सकेगा।
इस अवसर पर गौ रक्षा सम्मेलन भी आयोजित किया गया।
------------------------------------------

यह ब्लॉग खोजें