फोटो फीचर: चल अकेला मस्त अकेला-        छायाचित्र एवं शब्द - करणीदानसिंह राजपूत
चल अकेला मस्त अकेला,
घग्घर पानी की खुशबू लेता,
 सदाबहार साइकिल की सवारी, 
नीलगगन और धरती प्यारी
चल अकेला मस्त अकेला।नोट- यह नयनाभिराम दृश्य सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ की चलती हुई रेलगाड़ी में से केमरे में उतारा गया।
-----------------------------------------------
