शुक्रवार, 10 जून 2011

श्री बालाजी किशन पितरजी मंदिर में आयोजन

नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ
करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़, 10 जून।  श्री बाला जी किशन पितरजी मंदिर में 10 जून से नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ हुआ। भक्त प्रेमा बाई ने आरती करके कथा दरबार की स्थापना करवाई।
    कथा वाचन पं.भवानी शंकर महाराज सीकरवासी ने नरसी जी के जन्म, नानी बाई की शादी, तथा नरसी जी को मायरे का निमंत्रण देने के वृतांत सुनाए। संगीतमय कथा में भवानीशंकर महाराज ने पीतरजी की फौज करेगी मौज, सूरतगढ़ में अगर तेरा दरबार ना होता और तू जाने तेरा काम जाने भजन भी सुनाए जिन पर श्रद्धालु झूमने लगे थे। श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाया गया था। शनिवार को गणेश विवाह का वृतांत सुनाया जाएगा। यह कथा तीन दिवसीय है जिसका पहला दिन था।
------------------------------------------------------------------------------

यह ब्लॉग खोजें