सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

गंगानगर स्थापना दिवस 2020. शिवपुर हैड पर हवन,सर्वधर्म प्रार्थना* महाराजा गंगासिंह को याद किया गया




 * करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर के स्थापना दिलस पर आज 26 अक्टूबर 2020 को महाराजा गंगासिंह को याद किया गया। गंगनहर के शिवपुर हैड पर हवन पूजन अर्चन कार्यक्रम हुए। सर्वधर्म प्रार्थनाएं हुई। जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों व जनता ने भाग लिया।


जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि महाराजा गंगासिंह की दूर दृष्टि तथा विकास की सोच के कारण जिले में नहरी तंत्र विकसित हुआ, जिसकी बदौलत खेत खलीहान तथा जिला हराभरा बना है। 

श्री वर्मा ने सोमवार को गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना, हवन के पश्चात यह बात कही। उन्होने कहा कि गंगनहर के कारण ही हमारा पूरा जीवन सुखमय व सम्पन्नता से भरा है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में सभी की तरक्की हो तथा जिला आगे बढे। भाईचारा व आदर्श का एक उदाहरण बने, ऐसी मैं इच्छा रखता हूॅ। उन्होने गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर इस क्षेत्र के समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं दी। 

शिवपुर हैड पर हवन व पूजा अर्चना करने के पश्चात श्रीफल व पुष्प नहर में विसर्जित किये गये। शिवपुर हैड पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित कृष्णकान्त तिवाडी, हाजी लाल मोहम्मद, गुरूद्वारा सिंहसभा से हरनेक सिंह तथा पादरी श्री जोभी तथा स्वामी सुखानन्द ने भाग लिया। शिवपुर हैड पर पौधारोपण किया गया। 









 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त, एडीएम प्रशसन डाॅ0 गुंजन सोनी, एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड़, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती टीना डाबी, आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानियां, एसीईओ श्री मुकेश बारेठ, न्यास सचिव डाॅ0 हरितिमा, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रत्नू, अधीक्षण अभियन्ता श्री प्रदीप रूस्तगी, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल श्री बलराम शर्मा, डाॅ0 बृजमोहन सहारण, श्री भीम शर्मा, लीला ट्रस्ट की ओर से श्री प्रेम चैधरी सहित ग्रामीण जन व किसान उपस्थित थे। 


* गंगासिंह चैक पर किया माल्यार्पण *


गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर शिवपुर हैड के पश्चात शहर में महाराजा गंगासिंह चैक पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त व गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड, नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, आयुक्त प्रियंका बुढानिया,  पूर्व सभापति श्री जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण शर्मा ने किया। 


गगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि महाराजा गंगासिंह की सोच के कारण गगानगर जिला आज अनाज का कटोरा है। गंगनहर निर्माण से पहले यहां रेत के टीले थे तथा वर्षा पर ही खेती निर्भर थी। महाराजा गंगासिंह ने इस क्षेत्र की जनता को खुशहाल बनाने के लिए  पुनित कार्य किया, जिसके कारण यहां के नागरिक महाराजा गंगासिंह को सदैव नमन करते हैं। ००


-----------




यह ब्लॉग खोजें