शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

रेल में बिना टिकट 14970 यात्री पकड़े गए

श्रीगंगानगर, 6 जुलाई। उतरपश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु चलाये जा रहे अभियानों से बेटिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाया जा रहा है। 

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक श्री अभय शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ए.के.रैना, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (प्रथम) श्री आई.एम.कुरैशी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री जितेन्द्र शर्मा, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री मोतीलाल मीणा व मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ सघन टिकट जांच अभियान चलाते हुए गत जून माह में बिना टिकट यात्रा के कुल 14970 मामले पकड़े, जिसमें अतिरिक्त किराया व पेनेल्टी सहित कुल 55.61 लाख रूपये वसूले गये। इस अभियान में बिना बुक समान, गंदगी फैलाने वालो व धुम्रपान करने वालो को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाये गये अभियानों के 1142 मामलों से 1,53,620 रूपये वसूले गये। इस प्रकार कुल 16112 मामलों से 57,14,735 रूपये वसूले गये। श्री अभय शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

यह ब्लॉग खोजें