गुरुवार, 18 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को शपथ

होगी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं

श्रीगंगानगर, 18 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2018 को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। 

जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानाराम ने निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2018 एवं इससे पूर्व सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विविध गतिविधियां वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मॉक पोल का आयोजन किया जाये। साथ ही सभी राजकीय विभागों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी 25 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे दिलवाई जायेगी। 

शपथ

हम भारत के नागरिक लोकतंत्रा में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।


यह ब्लॉग खोजें