मंगलवार, 4 जुलाई 2017

सहायक उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज  एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने रिश्वत अपने ही पुलिस थाना परिसर में ली। जहां एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों धरदबोचा। एसीबी के आईजी सचिन मित्तल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एएसआई भवानी सिंह है। वह जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा थाने में पदस्थापित है। परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी, कि उसने शाहपुरा थाने में सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और चालान पेश करने की एवज में आरोपी एएसआई भवानी सिंह ने परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

केस की जांच एएसआई भवानी सिंह के पास ही थी। काफी दबाव बनाने पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवा दी। सत्यापन होने के बाद जयपुर ग्रामीण एसीबी की टीम के प्रभारी एएसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने जाल फैलाया। आज परिवादी रिश्वत की राशि लेकर शाहपुरा थाने पहुंचा। जहां पांच हजार रुपए रिश्वत लेते ही एसीबी ने एएसआई भवानी सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम को पुलिस थाने में देखते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा—तफरी का माहौल पैदा हो गया।


यह ब्लॉग खोजें